'यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता की भाषा है', राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर बोले MP के गृह मंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा. सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे. लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा.

Advertisement
राहुल गांधी और नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी और नरोत्तम मिश्रा

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर केंद्र पर हमला करने के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने राहुल के बयान को सेना के अपमान से जोड़ दिया है और जबरदस्त हमला बोला है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल के बयान पर पार्टी का स्टैंड पूछा है.

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय सैनिकों के शौर्य और वीरता के अपमान की राहुल गांधी जी की यह भाषा दरअसल स्वरा के सुर में कन्हैया की भाषा है. यह भारत जोड़ो की नौटंकी की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता की भाषा है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस का राहुल जी के इस बयान पर क्या स्टैंड है."

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा. सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे. लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर जमीन को उठा लिया है. हमारे जवानों को शहीद किया है. वहां हमारे जवानों को पीट रहे हैं. लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है. ये पूरा देश देख रहा है.

इससे पहले राहुल गांधी के बयान पर कई और बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. इसके विपरीत वीडियो साक्ष्य हैं. बावजूद राहुल कहते हैं कि चीनियों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटा जाता है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?"

Advertisement

वहीं राजस्थान BJP के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया और कहा- राहुल गांधी ने आज सेना के लिए घटिया टिप्पणी करके नेहरू-गांधी कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया. वैसे तवांग का सच तो पूरा देश देख चुका है और सेना के पराक्रम पर जश्न मना रहा है. राहुलजी, कुछ बताना ही है तो बताइए कि आपके परनाना ने 37000 वर्ग किमी जमीन चीन के हाथों क्यों गंवाई?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement