मध्य प्रदेश में आज शाम तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर साफ हो सकती है. पार्टी की प्रदेश इकाई को 2 जुलाई को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल कराया जाएगा जिससे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.
BJP ने एक बयान में कहा कि राज्य संगठनात्मक चुनावों के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 1 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे जबकि परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे.
राज्य संगठनात्मक चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए वरिष्ठ पार्टी नेता विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक जमा किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को शाम 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
शेजवलकर ने बताया कि नामांकन पत्रों की अंतिम सूची 1 जुलाई को रात 8:30 बजे घोषित की जाएगी. यदि आवश्यक हुआ तो 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा और इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी.
मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की जगह लेंगे, जो 2020 से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल कराया जाएगा ताकि निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो सीएम मोहन यादव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद हेमंत खंडेलवाल के ही नामांकन दाखिल करने की प्रबल संभावना है और वही अगले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हो सकते हैं.
एक से अधिक नाम आए तो 2 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी और 2 बजे के बाद मतगणना होगी. यहां यह जानना जरूरी है कि साल 2002 से एमपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए चुनाव की ज़रूरत नहीं पड़ी है और साल 2002 से लेकर अब तक सभी प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध ही चुने गए हैं.
रवीश पाल सिंह