मुरैना: आंबेडकर चल समारोह में डीजे बजाने पर बवाल, फायरिंग में एक की मौत

Morena: घटना के बाद पीड़ितों में भारी आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रात ढाई बजे तक पुलिस को शव उठाने से रोका. आखिरकार, प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

Advertisement

दुष्यंत सिंह सिकरवार

  • मुरैना ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

MP News: मुरैना जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस निकालकर लौट रहे लोगों पर फायरिंग कर दी गई. इस हमले में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया. 

पुलिस के अनुसार, हिंगोना खुर्द के जगमोहन का पुरा गांव में यह विवाद डीजे पर बजाने को लेकर शुरू हुआ था. कुछ युवकों ने जुलूस निकाल रहे लोगों से डीजे बंद करने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और गोलीबारी की घटना हुई.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

घटना के बाद पीड़ितों में भारी आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रात ढाई बजे तक पुलिस को शव उठाने से रोका. आखिरकार, प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे, जिसके चलते वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement