टोपी फेंकी, चश्मा छीना और पुलिस पर उठाया हाथ... डेड बॉडी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों का बवाल

छतरपुर में कलेक्ट्रेट ऑफिस में कुछ ग्रामीण लाश ले जाकर प्रदर्शन कर रहे थे. एक शख्स ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश की. जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने पुलिसकर्मी की टोपी और चश्मा खींचकर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में कलेक्ट्रेट ऑफिस में कुछ ग्रामीण लाश को ले जाकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान धक्का-मुक्की कर भीड़ ने बैरिकेट्स तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो एक शख्स ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश की. जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उस शख्स ने पुलिसकर्मी की टोपी और चश्मा खींचकर फेंक दिया. 

Advertisement

दरअसल मंगलवार जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक पूजाराम अहिरवार को कुचल दिया था. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. मृतक के परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन कर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. 

डेड बॉडी के साथ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को समझाइश देने लगे. लेकिन गुस्साई भीड़ ने बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. एक शख्स ने पुलिसकर्मी को  थप्पड़ मारने की कोशिश की और उसकी टोपी और चश्मा भी फेंक दिया.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

इस मामले पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि आक्रोशित लोग न्याय के लिए आए थे. जिन्हें समझाकर कार्रवाई का भरोसा दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही थी.  जिसके हमें डेड बॉडी लेकर जिला मुख्यालय आना पड़ा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement