मध्य प्रदेश के मंदसौर से सिस्टम की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां एक 16 दिन के मासूम को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते में बंद हो गई. रास्ते में एंबुलेंस के बंद होने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीण बंद एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगा रहे हैं.
दरअसल, गरोठ में एक 16 दिन के बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाया. पहले तो एंबुलेंस 2 घंटे की देरी से पहुंची. वहीं जब बच्चे को लेकर जिला अस्पताल जा रही थी. तभी बीच रास्ते में बंद हो गई.
यह भी पढ़ें: MP के मंदसौर में दर्दनाक हादसा... एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत, एक गंभीर घायल
अधिकारी बोले ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है
इस दौरान ग्रामीणों ने एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए धक्का भी लगाया. लेकिन एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. इसके बाद ड्राइवर ने दूसरी एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचवाया. मामले को लेकर जिला स्वस्थ अधिकारी ने फोन पर कहा कि हम समय-समय पर मेंटेनस देते हैं.
यह भी पढ़ें: MP में सरकारी एंबुलेंस का टायर बीच रास्ते में हुआ पंचर, एक घंटे तक नहीं मिली स्टेपनी, मरीज ने तोड़ा दम
ड्राइवर की लापरवाही से एंबुलेंस बंद हुई है. एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचने से 40 किलोमीटर पहले हीं तितरोद गांव में कैसे बंद हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.
अजय बाड़ोलिया