'CBI पता लगाए कि व्यापम मामले में मेरा नाम कैसे आया', बोलीं पूर्व CM उमा भारती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, "मैं खुद चाहती हूं कि सीबीआई इस तथ्य की जांच करे कि मेरा नाम आया कैसे. सीबीआई की ईमानदारी पर मुझे पूरा विश्वास है लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कारनामा कैसे किया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है."

Advertisement
उमा भरती ने एमपी पुलिस क्राइम ब्रांच पर उठाया सवाल (Photo: File) उमा भरती ने एमपी पुलिस क्राइम ब्रांच पर उठाया सवाल (Photo: File)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने व्यापम मामले में खुद का नाम घसीटे जाने की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस क्राइम ब्रांच की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा, 'सीबीआई कम से कम ये जांच तो कर ले कि मेरा नाम कैसे आया. मैं आज तक नहीं समझ पाई हूं कि मेरा नाम कैसे आया.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद चाहती हूं कि सीबीआई इस तथ्य की जांच करे कि मेरा नाम आया कैसे. सीबीआई की ईमानदारी पर मुझे पूरा विश्वास है लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कारनामा कैसे किया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली से पढ़ीं BJP सांसद ने अपनी बेटी का गांव के सरकारी स्कूल में कराया एडमिशन, उमा भारती ने बताया आदर्श उदाहरण

उमा भारती ने कहा, 'क्या मेरे नाम की आड़ में बहुत नाम छोड़ दिए गए थे? मेरा नाम किस लिए आगे किया गया ये जानना बहुत जरूरी है. मैं सबसे ज्यादा दुखी अपनी मां की मौत पर हुई और उसके बाद व्यापमं में नाम आने पर सबसे ज्यादा कष्ट हुआ. उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए.'

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement