MP: मुर्गे को लेकर लड़ाई बनी जानलेवा, मां के सामने कार से कुचलकर बेटे की हत्या

अकील ने कार रिवर्स में लेकर राकेश के ऊपर चढ़ा दी और कई बार उसे कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया. बेटे को खून से लथपथ देख मां ने लोगों से मदद मांगी और राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
A man lost his life in a fight over rooster (File Photo: ITG) A man lost his life in a fight over rooster (File Photo: ITG)

रवीश पाल सिंह / शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

दमोह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठानी मोहल्ला में एक दर्दनाक हत्याकांड सामने आया है, जहां एक युवक को कार से कुचलकर मार डाला गया. घटना के समय युवक की मां साथ में थी जिसने अपने बेटे को आंखों के सामने दम तोड़ते देखा. हत्या के पीछे एक मुर्गे का विवाद बताया जा रहा है.

घटना शुक्रवार देर रात की है. दमोह के पठानी मोहल्ला में मृतक राकेश का शुक्रवार शाम को आरोपी अकील के पिता से चिकन खरीदने का लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद राकेश रैकवार वापस घर आ गया और शाम को जब वो अपनी बीमार मां को बाइक पर बैठाकर डॉक्टर के पास ले जा रहा था तो आरोपी अकील ने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी. इससे राकेश और उसकी मां सड़क पर गिर गए. 

Advertisement

अकील ने कार रिवर्स में लेकर राकेश के ऊपर चढ़ा दी और कई बार उसे कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया. बेटे को खून से लथपथ देख मां ने लोगों से मदद मांगी और राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

सीएसपी एच.आर.पांडे ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से घटना की और जानकारी ली जा रही है. राकेश रैकवार का पुराना विवाद था जिसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जाएगी.

मामले ने पकड़ा तूल
घटना में राकेश की मौत के बाद इलाके में तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'सूचना मिली है कि पठानी मुहाल में शिव मंदिर के सामने अतिक्रमण कर अवैध रूप से पशु को हलाल करने वाले सगीर ख़ान,अंसार ख़ान,अकील खान ने सावन के महीने में उनको ऐसा करने से रोकने पर वंचित समाज के युवक राकेश रायकवार की कथित रूप से हत्या कर दी है. सूचना के अनुसार इस समय स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए, आयोग भी कार्यवाही हेतु संज्ञान ले रहा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement