तालाब की खुदाई के दौरान जेसीबी के पंजे में फंसी एक थैली, खोली तो निकल पड़ी लाखों रुपये की गड्डियां

MP News: सूचना मिलने पर नगर पालिका के कुछ अधिकारी और अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा तो उस थैली में काफी मात्रा में 500-500 रुपए के नोट भरे हुए थे. पहली नजर में गड्डियों को देखने पर करीब 5 से 7 लाख रुपये होने का अनुमान लगा. 

Advertisement
नगर पालिका और पुलिस ने मौके से जब्त किए सड़े हुए नोट. नगर पालिका और पुलिस ने मौके से जब्त किए सड़े हुए नोट.

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

आगर मालवा के प्रसिद्ध मोती सागर तालाब में बुधवार को लाखों रुपए से भरी एक थैली मिली. नगर पालिका ने सड़ चुके नोटों की थैली जब्त कर पुलिस विभाग को सौंप दी है. अब पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में लगा हुआ है. 

दरअसल, आगर मालवा स्थित मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मोती सागर तालाब में गर्मी के मौसम में गहरीकरण का काम चल रहा था. ऐसे में जब वहां गहरीकरण हो रहा था तभी जेसीबी चालक को खुदाई के दौरान एक थैली दिखाई दी और उसमें कुछ नोट जैसे कागज दिखाई दिए. यह देख जेसीबी चालक कर्मचारी ने नगर पालिका अमले को सूचना दी. 

Advertisement

सूचना मिलने पर नगर पालिका के कुछ अधिकारी और अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा तो उस थैली में काफी मात्रा में 500-500 रुपए के नोट भरे हुए थे. पहली नजर में गड्डियों को देखने पर करीब 5 से 7 लाख रुपये होने का अनुमान लगा. 

नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल ने बताया कि तालाब की खुदाई के दौरान मिलीं नोटों की अधिकांश गड्डियां पानी और मिट्टी के कारण गल व सड़ गई हैं. फिलहाल नगर पालिका ने पुलिस को मौके पर बुलवाया और खराब हो चुकी मुद्रा को सौंप दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement