बॉयफ्रेंड के लिए फरियादी महिला को दूसरे थाने में ले जाकर किया लहूलुहान, लेडी कांस्टेबल सांईं खान सस्पेंड

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर में किराए पर रहने वाले जावेद अख्तर को उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपए उधार दिए थे. लेकिन, जावेद ने पैसे वापस न करने की नीयत से उनका मकान छोड़ दिया. जब उन्होंने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो जावेद ने अपनी पुलिस कांस्टेबल गर्लफ्रेंड साईन बानो के जरिए उसे थाने में पिटवाया.

Advertisement
मारपीट मामले में महिला कांस्टेबल साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है. मारपीट मामले में महिला कांस्टेबल साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है.

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

MP News: रीवा के विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबल साईन बानो उर्फ साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला कांस्टेबल ने बीते दिनों सतना जाकर अपने बॉयफ्रेंड की खातिर एक महिला को कोलगवां थाने लाकर बेरहमी से पीटा था. एसपी विवेक सिंह ने अब इस मामले की जांच सीएसपी को सौंपी है. 

24 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह नामक अधेड़ महिला का चेहरा खून से सना हुआ दिखाई दे रहा है. आशा सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर में किराए पर रहने वाले जावेद अख्तर को उन्होंने किस्तों में 3 लाख 70 हजार रुपए उधार दिए थे. लेकिन, जावेद ने पैसे वापस न करने की नीयत से उनका मकान छोड़ दिया और माधवगढ़ में रहने लगा. 

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो जावेद ने अपनी परिचित रीवा में पदस्थ महिला कांस्टेबल साईन बानो के जरिए 24 मार्च को उन्हें कोलगंवा थाने बुलवाया. थाने में साईन बानो ने आशा सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गईं. 

यह पूरी घटना थाने के अंदर हुई, जिसका वीडियो पीड़िता ने बनाया था. वायरल वीडियो ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है. देखें VIDEO:- 

पीड़िता की शिकायत पर कोलगंवा थाना पुलिस ने जावेद अख्तर के खिलाफ पैसे के लेन-देन और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, शुरुआत में महिला कांस्टेबल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिससे नाराज आशा सिंह ने सतना एसपी कार्यालय में आवेदन देकर थाने के अंदर हुई मारपीट की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

वायरल वीडियो और पीड़िता की शिकायत के बाद सतना एसपी विवेक सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल साईन बानो को सस्पेंड कर दिया. साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए सीएसपी-2 शिवाली चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement