मध्य प्रदेश के रीवा में महिला कांस्टेबल साईं खान (उर्फ साईन बानो) को बॉयफ्रेंड की खातिर एक महिला फरियादी को सतना के कोलगवां थाने में पीटने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़िता आशा सिंह ने आरोप लगाया कि उसने जावेद अख्तर को 3.70 लाख रुपये उधार दिए थे लेकिन पैसे वापस मांगने पर उसे थाने बुलाकर पीटा गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और जांच सीएसपी को सौंपी है.