MP के खरगोन में दो बाइको की भिड़ंत, 3 की मौत, 2 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक सात वर्षीय लड़की भी शामिल है, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • खरगोन,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक सात वर्षीय लड़की भी शामिल है, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात बिस्टान थाना क्षेत्र के अंतर्गत महारेल और मोमादिया गांवों के बीच हुई. संबंधित थाने के सब-इंस्पेक्टर एस के कैथवास ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे दो पुरुषों और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: सड़क पर एक्सीडेंट हुआ तो कितने लोग मदद के लिए रुकेंगे? देखें- सिविक सेंस पर इंडिया टुडे GDB सर्वे के नतीजे

आपको बता दें कि इससे पहले शहडोल जिले के बाणसागर थाने के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. जहां एक पिकअप पलट गई थी. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. यहां तब हुआ जब एक बारात लौट रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement