MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क पर रेत से भरे डंपर रोके, बोले- रॉयल्टी चोरी अपने चरम पर है

MP News: रीवा से लौटते समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क पर चलते रेत से भरे डंपरों को रोका और ड्राइवरों से रॉयल्टी की पर्ची मांगी. उन्होंने आरोप लगाया कि रॉयल्टी स्लिप में तारीख और समय दर्ज नहीं था. कांग्रेस ने इसे रेत का अवैध परिवहन करार दिया.

Advertisement
रेत से भरे डंपर पर चढ़े जीतू पटवारी.(Photo:Screengrab) रेत से भरे डंपर पर चढ़े जीतू पटवारी.(Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • शहडोल,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार देर रात शहडोल में रेत से भरे डंपरों को रोका और उनकी रॉयल्टी पर्ची की जांच की. पटवारी ने डंपरों पर चढ़कर कागजात देखे और आरोप लगाया कि रॉयल्टी स्लिप में तारीख और समय दर्ज नहीं था. कांग्रेस ने इसे अवैध रेत परिवहन करार दिया.

दरअसल, जीतू पटवारी बुधवार को रीवा दौरे पर थे. रीवा से लौटते समय उन्होंने सड़क पर चलते रेत से भरे डंपरों को रोका और ड्राइवरों से रॉयल्टी की पर्ची मांगी.

Advertisement

पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "मध्य प्रदेश में रॉयल्टी चोरी अपने चरम पर है! रेत माफिया, बालू माफिया सब बेलगाम हैं! ओवरलोड ट्रकों की कतारें प्रदेश के राजस्व को चूस रही हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, क्या ये खुली लूट आपकी सहमति से हो रही है?"

बता दें कि बुधवार को रीवा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर प्रतिमा अनावरण समारोह एवं कांग्रेस महासम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें एमपी कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement