हर गांव में तैनात हो नहीं सकती पुलिस, इसलिए इस IPS ने ढूंढ़ा नायाब आइडिया; गांव-गांव में बनाईं 'वसुधा दीदीयां'

IPS अगम जैन कहते हैं कि वसुधा दीदीयों के जरिए अब महिलाएं सूचनाएं देने लगी हैं. पुलिस कप्तान ने कहा कि जहां जरूरी होता है वहां अपराध कायम कर रहे हैं और जहां समझाइश की जरूरत है, वहां हमारी टीमें समझाइश से काम चला रही है.

Advertisement
पुलिस अधिकारियों के साथ 'वसुधा दीदीयां' (फोटो:aajtak) पुलिस अधिकारियों के साथ 'वसुधा दीदीयां' (फोटो:aajtak)

चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • झाबुआ,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की आधी आबादी यानी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को अब पुलिस की वसुधा दीदीयां रोकेंगी. दरअसल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के लिए झाबुआ पुलिस ने एक नायाब नुस्खा अपनाया है. हर गांव में तो पुलिस तैनात हो नहीं सकती और खासकर महिला पुलिस. ऐसे में अपराध कैसे रोके जाएं? इस विचार ने समाधान को जन्म दिया. 

Advertisement

इसके लिए झाबुआ पुलिस ने हर गांव की एक महिला या पढ़ी-लिखी बेटी को 'वसुधा दीदी' का नाम देकर उन्हें थाना स्तर पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया. इसमें उन्हें महिलाओं के अधिकार और महिला संबंधी कानून की जानकारी दी गई. 

हर 'वसुधा दीदी' को बताया गया कि कैसे वह अपने गांव में महिलाओं या बेटियों के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी लेकर जिले के पुलिस कंट्रोल रूम, जिला स्तरीय महिला थाने और जिले के हर थाने पर महिलाओं के लिए बनी ऊर्जा डेस्क के मोबाइल नंबर पर देंगी.

इस संबंध में झाबुआ के एसपी अगम जैन ने कहा, समाज में ऐसे कई मामले होते हैं जिन्हें अगर प्रारंभिक तौर पर बढ़ने से रोक दिया जाए तो वह मामले बढ़े अपराधों की शक्ल नहीं ले पाते. हमारी यह वसुधा दीदीयों तक आसानी से गांव की बेटियां अपनी बात या समस्या पहुंचा सकती हैं. 

Advertisement
झाबुआ के एसपी अगम जैन वसुधा दीदीयों के साथ.

दरअसल, महिलाएं सीधा थाने या चौकी में आने में एक झिझक महसूस करती हैं, इसलिए हमें शुरुआती नतीजे भी बेहद उत्साहित करने वाले मिल रहे हैं. एसपी अगम जैन कहते हैं कि वसुधा दीदीयों के जरिए अब महिलाएं सूचनाएं देने लगी हैं. पुलिस कप्तान ने कहा कि जहां जरूरी होता है वहां अपराध कायम कर रहे हैं और जहां समझाइश की जरूरत है, वहां हमारी टीमें समझाइश से काम चला रही है. 

महिलाओं के हक में काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता भारती सोनी कहती हैं, आदिवासी महिलाओं में एक झिझक होती है. कई बार वह प्रताड़ित होकर भी वह मौन रहती हैं. लेकिन अब पुलिस अगर वसुधा दीदी के माध्यम से गांव गांव तक पहुंची है तो निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम महिलाओं के हक में ही आएंगे.

भारती सोनी कहती हैं कि आने वाले कुछ महीनो में इसके नतीजे सामने आएंगे तो महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उल्लेखनीय कमी के आंकड़े सामने आएंगे. अभी तक पुलिस जिले के 250 गांवों में वसुधा दीदी की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित कर चुकी है. अक्टूबर महीने की समाप्ति तक जिले के हर गांव में वसुधा दीदी की नियुक्ति ओर प्रशिक्षण का पुलिस का दावा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, डायन करार देकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के मामले बहुतायत में सामने आते रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद पुलिस की इन वसुधा दीदीयों से है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement