MP: स्कूल में लंच के बाद खेलते हुए गिरी 11 साल की नक्षिता, हार्ट अटैक से तोड़ा दम

Student dies of heart attack: 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली नक्षिता पटेल लंच के बाद अपनी दोस्तों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान वह अचानक प्लेग्राउंड में बेहोश होकर गिर पड़ी. इंदौर के अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है.

Advertisement
6वीं में पढ़ती थी नक्षिता पटेल.(File Photo: ITG) 6वीं में पढ़ती थी नक्षिता पटेल.(File Photo: ITG)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

MP News: इंदौर जिले के बेटमा में एक स्कूली छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बच्ची लंच के बाद स्कूल के ग्राउंड में खेल रही थी. इस दुखद घटना से स्कूल स्टाफ और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

दरअसल, बेटमा इलाके स्थित माचल गांव के स्कूल में 11 वर्षीय नक्षिता पटेल 6वीं क्लास में पढ़ती थी. बुधवार को वह लंच के बाद प्ले ग्राउंड में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्ची के परिजनों को सूचना दी.

Advertisement

प्रिंसिपल और गेम्स टीचर समेत स्कूल का स्टाफ तत्काल बच्ची को बेटमा के स्थानीय अस्पताल ले गया. लेकिन बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया. इंदौर के अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों और स्कूल प्रबंधन के अनुसार, बच्ची की मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है. फिलहाल, मौत की असली वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें साफ हुआ कि मासूम की मौत हार्ट अटैक से ही हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement