इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया गलियों का दौरा; 13 मौतों के दावे को नकारा, बोले- मेरे पास 9 की जानकारी

Indore contaminated water deaths: भागीरथपुरा के स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों का दावा है कि मौतों की संख्या 13 तक पहुंच चुकी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 13 मौतों की बात से साफ इनकार किया है.

Advertisement
भागीरथपुरा की गलियों में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.(Photo:ITG) भागीरथपुरा की गलियों में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.(Photo:ITG)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मचे हाहाकार के बीच क्षेत्रीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने क्षेत्र की तंग गलियों का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मौतों के आंकड़ों और राहत कार्यों को लेकर बड़ा बयान दिया, जिससे प्रशासनिक और स्थानीय दावों के बीच का अंतर एक बार फिर उजागर हो गया है. उन्होंने 13 लोगों की मौत के आंकड़ों को नकारते हुए 9 लोगों की मौत होने की जानकारी दी है.

Advertisement

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक, इलाके में अब तक 1400 लोग बीमार हुए हैं, जिनमें से 200 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. राहत की बात यह बताई गई कि कोई भी मरीज डेंजर ज़ोन में नहीं है, जबकि सिर्फ एक मरीज वेंटीलेटर पर रखा गया है. मंत्री ने दावा किया कि सरकार की पूरी कोशिश है कि किसी भी हाल में लोगों की जान बचाई जाए.

मंत्री विजयवर्गीय के मुताबिक जिन मरीजों ने अस्पताल में निजी खर्च पर इलाज कराया है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है और सरकार उनके पैसे वापस करेगी. मौतों के आंकड़ों पर मंत्री का बयान और भी चौंकाने वाला रह उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर अब तक 4 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन मेरे पास 9 मौतों की जानकारी है.

हालांकि, दूसरी ओर भागीरथपुरा के परिजनों का बड़ा आरोप है कि मौतों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है. परिजनों के अनुसार कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्री ने 13 मौतों की जानकारी से स्पष्ट इंकार कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के सवाल पर मंत्री ने रिपोर्टर से की बदसलूकी, जानें पूरा मामला

इस बीच मौतों की वास्तविक संख्या को लेकर भारी असमंजस बना हुआ है, एका तरफ सरकारी आंकड़े, दूसरी ओर ग्राउंड पर सामने आ रहे परिजनों के दावे अलग अलग है और इसी के बीच पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है और लोग नलों से आने वाला पानी नहीं भर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement