गाढ़ा दूध पच जाए इसलिए मां ने मिला दिया था नल का पानी... इंदौर में उसी 'जहर' ने ली 5 महीने के अव्यान की जान; 10 साल की मन्नतों के बाद हुआ था बेटा

Indore Water Tragedy Infant Death Avyan: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके के 1100 से ज्यादा लोग दूषित पानी पीने से बीमार हैं और करीब 150 मरीज अभी भी शहर के तमाम अस्पतालों में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

Advertisement
इंदौर में दूध पीते बच्चे की भी गई जान. इंदौर में दूध पीते बच्चे की भी गई जान.

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में फैली जल त्रासदी की सबसे दुखद तस्वीर सामने आई है. यहां 5 माह के मासूम अव्यान की जान दूषित पानी ने ले ली. जिस मां ने इस सोच के साथ दूध में पानी मिलाया था कि बच्चा उसे आसानी से पचा सकेगा, उसे क्या पता था कि नगर निगम के नलों से आने वाला वह पानी मासूम के लिए 'जहर' बन चुका है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भागीरथपुरा के रहने वाले सुनील साहू ने बताया कि उनके 5 महीने के बेटे अव्यान को कुछ दिन पहले उल्टी और दस्त के लक्षण दिखे और उसे एक बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया.

पीड़ित पिता ने बताया, "डॉक्टर की सलाह पर मेरे बेटे को घर पर दवाएं दी जा रही थीं. हमने बाजार से दूध खरीदा और उसे पिलाना शुरू किया. चूंकि दूध गाढ़ा था, इसलिए हम उसे नगर निगम के नल कनेक्शन से आने वाले पानी में मिलाकर दे रहे थे."

साहू ने दावा किया कि उनके बेटे को दूषित पीने के पानी की वजह से उल्टी और दस्त होने लगे और 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में भागीरथपुरा में उल्टी और दस्त की बीमारी से 1100 से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं, जिनमें से करीब 150 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

शुरुआती जांच से पता चला है कि लीकेज के कारण नाले का गंदा पानी पीने के पानी की पाइपलाइन में मिल गया, जिससे भागीरथपुरा में यह बीमारी फैली.

शहर के भागीरथ पुरा में दूषित पीने के पानी से अब तक कम से कम 7 लोगों की जान जा चुकी है और 1100 से ज्यादा प्रभावित हैं.

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से बीमार पड़ने के बाद एक हफ्ते के अंदर 9 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक छह महीने का बच्चा और छह महिलाएं शामिल हैं. मेयर ने मरने वालों की पहचान नहीं बताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement