MP: स्कूल की छत से टपका पानी, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई करते बच्चे, Video Viral

शहडोल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां सरकारी स्कूल के बच्चे क्लासरूम के अंदर छाता लेकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में कई स्कूल ऐसे हैं जिनके भवनों की छत से पानी टपक रहा है. तेज बारिश के चलते कलेक्टर ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई करते बच्चे क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई करते बच्चे

रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले 36 घंटों से हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. शहरी इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. ग्रामीण इलाकों की हालत बद से बदतर हो गई है. पुल और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से उनका संपर्क शहर से कट गया है. डिंडौरी में नर्मदा नदी में उफान आ गया है और घाट भी डूब गए हैं. 

Advertisement

क्लासरूम के अंदर छाता लेकर पढ़ाई करते छात्र

इस बारिश ने सरकारी स्कूलों के भवनों की पोल खोलकर रख दी है. गोहपारू के भुरसी गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां स्कूल के भवन की छत से पानी टपक रहा है और बच्चे क्लासरूम में छाता लेकर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल का भवन बुरी तरह से जर्जर हो चुका है. कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की तरफ से इसकी सुध नहीं ली गई.

जनजातीय कार्य विभाग, शहडोल के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने बताया कि बहुत सारे स्कूल के भवन ऐसे हैं, जो लीक कर रहे हैं. इंजीनियर को भेजा गया है. दो दिन पहले ही निर्देश दिए गए थे कि जर्जर भवनों में बच्चों को  न बैठाया जाए. उनका स्वास्थय और सुरक्षा बेहद अहम है. बच्चों की छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन टीचर की कोई छुट्टी नहीं है. 

Advertisement

कलेक्टर ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश

शहडोल जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि नदी, नालों के पास न जाएं. पानी का बहाव अचानक से तेज हो जाता है, जिसके चलते जान माल का नुकसान हो सकता है. बता दें, अब तक शहडोल में 629 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 120.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. ग्रामीण इलाकों के नाले- नदियां में जबरदस्त पानी बहकर उफान पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement