अंजू गई पाकिस्तान तो पिता पर आया संकट, गांव वाले बोले- ढूंढ लो नया ठिकाना

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू केस इन दिनों खूब चर्चा में है. जहां एक तरफ उसके पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर लगातार नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें वह खुश नजर आ रही है. तो वहीं, अंजू के पिता को उनके गांव वाले रहने के लिए नया ठिकाना ढूंढने को कह रहे हैं. गांव वाले अंजू के परिवार को गांव से निकालना चाहते हैं.

Advertisement
अंजू के पिता गया प्रसाद ग्वालियर में रहते हैं. अंजू के पिता गया प्रसाद ग्वालियर में रहते हैं.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने वाली अंजू (Anju in Pakistan) के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अंजू के पिता और परिवार (Anju Family) को अब गांव से बाहर निकालने की योजना बनाई जा रही है. गांव वालों का कहना है कि अंजू की वजह से गांव की बदनामी हो रही है, जिससे वे गया प्रसाद थॉमस को नया ठिकाना ढूंढने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement

बता दें, भारत में अपने बच्चे और पति को छोड़कर अंजू पाकिस्तान में अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई हुई है. अंजू की पाकिस्तान से लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है, लेकिन अंजू और नसरुल्लाह की तरफ से अभी तक ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

'गांव में घुसने नहीं देंगे'

गांव वालों से जब ये सवाल किया गया कि अगर अंजू पिता से मिलने आती है तो क्या करेंगे. इस पर जवाब सामने आया कि अगर ऐसी कोई बात आती है तो पिता और परिवार को भी गांव से बाहर निकाल देंगे. गांव वालों ने कहा, ''बेशह भारत सरकार इस मामले को देख रही है. पर यहां उसको हम घुसने नहीं देंगे. विरोध करने की तो आवश्यकता नहीं है. क्योंकि हमारा गांव एक समूह का है. बात करने की तो आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. ये तो उसको भी पता है कि हमारा गांव कैसा है. उसको यहां नहीं घुसने दिया जाएगा.''

Advertisement

'जांच के लिए तैयार हूं'

अंजू मामले के बाद पिता गया प्रसाद पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. उनका कहना है, ''जांच वाले बेशक आएं. हमारी जांच करें. हमें कोई परेशानी नहीं है. हमारे पास कोई संदिग्ध वस्तुएं नहीं हैं और ना मेरा चाल चलन इस प्रकार का है. साधारण इंसान हूं. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. वो तो शायद मेरे कर्म ही खराब रहे होंगे. इसलिए मुझे ये सजा मिल रही है. कोई मेरे मन की पीड़ा नहीं समझ सकता कि इस समय मुझ पर क्या बीत रही है.''

गया प्रसाद ने कहा, ''अंजू की वजह से मेरा पूरा परिवार परेशानी झेल रहा है. मेरे बेटे की नौकरी चली गई. मेरा परिवार तिनके की तरह बिखर गया. अब तो बस हम भगवान से यही विनती करते हैं कि हमें ही उठा ले. इस तरह घुट-घुट कर हमसे नहीं रहा जा रहा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement