MP: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी का एनकाउंटर, अब तक 3 मारे गए

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीते शनिवार को जंगल में शिकार करने गए बदमाशों ने 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में पुलिस सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव और दो कॉन्स्टेबल निलेश भार्गव और संतराम मीणा की मौत हो गई थी.

Advertisement
एनकाउंटर में मारा गया आरोपी छोटू पठान. एनकाउंटर में मारा गया आरोपी छोटू पठान.

रवीश पाल सिंह

  • गुना ,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • MP पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर
  • पुलिसकर्मियों की हत्या करके था फरार
  • अब तक 3 आरोपियों का हुआ एनकाउंटर

मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में फरार एक और आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने आज सुबह ही रुठियाई के आगे भदौड़ी रोड़ पर आरोपी छोटू पठान को मार गिराया. आरोपी के पास से बंदूक भी बरामद की गई है. धरनावदा थाना इलाके का यह मामला है. इस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस जमावड़ा लगा हुआ है.   

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटू पठान से पहले नौशाद और शहबाज को मार गिराया था, जबकि अन्य दो आरोपियों जिया खान और शानू खान को गिरफ्तारी के बाद भागने के दौरान शॉट एनकाउंटर में पकड़ा. उधर, सोमवार शाम को नौशाद और शहजाद के पिता भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं. इस हत्याकांड में कुल 8 आरोपी बनाए गए थे.   

गौरतलब है कि गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आरोन थाना इलाके में सागा बरखेड़ा गांव के पास शिकारियों ने 14 मई की तड़के 3 पुलिसकर्मियों (SI राजकुमार जाटव, दो कॉन्स्टेबल नीरज भार्गव और संतराम मीणा) की गोलीबारी में हत्या कर दी थी. इन शिकारियों में से अधिकतर एक ही परिवार के थे. जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नौशाद खान के परिवार में एक शादी समारोह के लिए शिकारियों ने मांस के लिए काले हिरण का शिकार किया गया था. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और इसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement