दिन में महिलाओं के ताजा शवों की रेकी, रात में घिनौना काम... कब्रिस्तान के 'हैवान' की क्राइम कुंडली

Khandwa Graveyard Horror: कब्र में दफन महिलाओं के शवों से घिनौनी हरकत करने वाला हैवान अय्यूब खान अपनी हरकतों से इतना कुख्यात है कि उसका परिवार और गांव वाले तक उससे दूरी बनाए रखते हैं. पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
कब्रों में महिलाओं के शवों से छेड़छाड करने वाला अय्यूब खान.(Photo:ITG) कब्रों में महिलाओं के शवों से छेड़छाड करने वाला अय्यूब खान.(Photo:ITG)

जय नागड़ा

  • खंडवा,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

MP News: खंडवा में कब्र खोदकर महिलाओं के शवों से हैवानियत करने वाला आरोपी अय्यूब खान आदतन अपराधी है. उसकी इन वहशियाना हरकतों से तंग आकर न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि गांव वाले भी उससे दूरी बनाए रखते हैं. पुलिस थानों में हैवान के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.  

हत्या के मामले में 50 साल का अय्यूब जेल में रह चुका है. इसी साल 15 मई को ही आजीवन कारावास की सजा काटकर इंदौर की केंद्रीय जेल से रिहा हुआ था.

Advertisement

हैरानी की बात है कि रिहाई के चार दिन बाद ही यानी 19 मई को उसने खंडवा और सिहाड़ा के कब्रिस्तानों में महिलाओं की ताजा कब्रें खोलकर छेड़छाड़ की. इसके बाद 21 सितंबर को उसने फिर वही पाशविक कृत्य दोहराया. 

बताया गया कि शातिर अपराधी दिन के उजाले में महिलाओं की कब्रों की रेकी कर लेता था और अमावस की अंधेरी रात में शवों से गंदी हरकत करता था. 

कब्रिस्तानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. अब पुलिस उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर रही है, ताकि कठोर सजा दिलाई जा सके.  

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, मुंदवाड़ा गांव का रहने वाला अय्यूब खान आदतन अपराधी है. वह थाने में निगरानीशुदा बदमाश के रूप में दर्ज है. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बीते 21 सितंबर को सूचना मिली कि खंडवा के बड़े कब्रिस्तान में दो कब्रों के साथ  छेड़छाड़ की गई है. कब्र की फर्शी हटा दी गई थी. इसको लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की FIR कोतवाली में दर्ज किया गया.

Advertisement

पड़ताल के दौरान कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स का मूवमेंट दिखा. जांच में पता चला कि थाना जावर के मुंदवाड़ा गांव का अय्यूब कुछ इसी तरह दिखता है. इस इनपुट पर पुलिस ने अय्यूब को हरसूद के पास से पकड़ लिया. पूछताछ में कब्रिस्तानों में उसने ही घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. 

शहर काजी का कहना है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसी सजा मिले कि कोई मुर्दों के साथ ऐसी हरकत दोबारा करने की भी न सोचे.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement