MP: दुकान से महंगी चॉकलेट चोरी कर फरार हो गईं 4 लड़कियां, अब CCTV की मदद से पुलिस कर रही तलाश

चॉकलेट चोरी की ये घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लड़की फ्रिज से चॉकलेट निकालकर अपनी जींस में रख रही है और फिर बिना पैसे दिए स्टोर से रफूचक्कर हो गई.

Advertisement
लड़कियों पर लगा चॉकलेट चोरी का आरोप (फोटो- CCTV) लड़कियों पर लगा चॉकलेट चोरी का आरोप (फोटो- CCTV)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

एमपी के ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया. यहां चार लड़कियां एक शॉप से कीमती चॉकलेट चुराकर नौ-दो-ग्यारह हो गईं. दुकानदार ने बताया कि उसकी करीब 500 रुपये की चॉकलेट चोरी हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस जांच मे जुटी है. 

दरअसल, ये घटना शहर के डीडी नगर गेट पर स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर की है. बीते दिन यहां ग्रुप में चार लड़कियां आईं और इधर-उधर घूमने के बाद फ्रिज से चॉकलेट लेकर फरार हो गईं. उन्होंने चॉकलेट चोरी कर अपनी जींस में छिपाया और फिर गेट से बाहर निकल गईं. 

Advertisement

चॉकलेट चोरी की ये घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की फ्रिज से चॉकलेट निकालकर अपनी जींस में रख रही है और फिर बिना पैसे दिए स्टोर से रफूचक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास के किसी हॉस्टल की रहने वाली हैं.

लड़कियों के जाने के बाद जब फ्रिज में चॉकलेट्स की कमी नजर आई, तो सीसीटीवी फुटेज देखा गया. जिसे देखने के बाद मामले का खुलासा हो गया. क्योंकि स्टोर में आई चारों लड़कियों में से एक ने फ्रिज से कई सारी चॉकलेट निकालकर अपने जींस की पॉकेट में रख ली थी.  उसने इसका भुगतान भी नहीं किया था.  

फिलहाल, दुकानदार की शिकायत पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकानदार ने बताया कि स्टोर से चार से पांच सौ रुपये की कीमत की चॉकलेट गायब हुई है. हमने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement