MP: भोले-भाले आदिवासियों के अंगूठे लगवाकर SIM एक्टिवेट कर बेचने वाले 2 दुकानदार गिरफ्तार

MP News: शहडोल जिले में 2 सिम विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया, जो आदिवासी ग्रामीणों को भोला बनाकर उनके अंगूठे से SIM एक्टिवेट कर ठगी गैंगों को बेच रहे थे. आरोपी एक सिम ग्राहक को देते थे, जबकि दूसरी सिम रखकर बाद में ऊंचे दामों पर अपराधियों को बेच देते थे.

Advertisement
सिम का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में करते थे आरोपी.(Photo:ITG) सिम का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में करते थे आरोपी.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह / रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

मध्यप्रदेश पुलिस ने फास्ट फोर्स एक्टिवेटेड सिम अभियान के तहत बड़ा अभियान चलाते हुए उन दुकानदारों को चिह्नित किया है जो भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों से अंगूठे लगवाकर सिम एक्टिवेट कर उन्हें ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले गिरोहों तक पहुंचा रहे थे. शहडोल जिले के गोहपारू में दो ऐसे सिम विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे.

Advertisement

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आदिवासी ग्रामीणों के आधार पर एक ही व्यक्ति के नाम पर दो सिम एक्टिवेट कर लिए. एक सिम ग्राहक को देकर दूसरी सिम अपने पास रखते थे और बाद में महंगे दामों में ठगों को बेच देते थे. इन्हीं सिम का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में किया जाता था. 

साइबर सेल ने सुराग जुटाकर अमित कुशवाहा और अंकुश साहू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर आवश्यक रिकॉर्ड जब्त कर लिया है. 

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया, ''फास्ट फोर्स एक्टिवेटेड सिम अभियान के तहत हमने शहडोल जिले में कार्रवाई की है. अंकुश साहू और अमित कुशवाहा सिम रिटेल आउटलेट संचालित कर भोले-भाले ग्रामीणों से अंगूठे लगाकर सिम एक्टिवेट करते थे. एक सिम ग्राहकों को देते थे जबकि दूसरी सिम महंगे दामों में अपराधियों को बेच देते थे. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.''

Advertisement

यह कार्रवाई न केवल साइबर अपराध रोकथाम की दिशा में अहम है, बल्कि यह ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल ठगी के खिलाफ जागरूकता फैलाने की भी जरूरत को बताती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement