CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के करीब 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए.

Advertisement
CM काफिले की गाड़ियों में पानी भरने पर पेट्रोल पंप सील CM काफिले की गाड़ियों में पानी भरने पर पेट्रोल पंप सील

विजय मीणा

  • रतलाम,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम में आज 'एमपी राइज 2025' कॉन्क्लेव होना है. इसमें शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है. काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए.  

Advertisement

सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया गया तो उसमें पानी निकला. इससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर वाहनों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात हो गए. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी यही शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे.

दरअसल, शुक्रवार को रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. सीएम के काफिले के लिए इंदौर से करीब 19 इनोवा कारें बुलवाई गई थीं. इन्हीं कारों में गुरुवार रात पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं. इसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया. इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया.

Advertisement

घटना रात करीब 10 बजे की है. ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय अधिकारी भी पहुंचे.

नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गाड़ियों के डीजल टैंक खुलवाए गए. पता चला कि गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, जिसमें से 10 लीटर पानी निकला. यह स्थिति सभी गाड़ियों में दिखी.

इस दौरान एक ट्रक ने भी करीब 200 लीटर डीजल डलवाया था, जो थोड़ा चलने के बाद बंद हो गया. तब अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर को बुलाया. उनके सामने पेट्रोल पंप के कर्मचारी डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी के रिसाव की बात कह रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement