MP: जिस काम में थक गए इंसान उसमें हाथी आया काम, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रकों के कीचड़ में फंसने के बाद जब उसे कई लोग धक्का मारकर बाहर निकालने की कोशिश करने के बाद थक गए तो एक हाथी काम आया. हाथी ने धक्का देकर भारी-भरकम ट्रक को कीचड़ से बाहर निकाल दिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
हाथी ने ट्रक को बाहर निकाला हाथी ने ट्रक को बाहर निकाला

प्रमोद भार्गव

  • शिवपुरी,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रकों के कीचड़ में फंसने के बाद क्रेन की जगह एक हाथी ने अपनी ताकत से उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. घटना भटौआ गांव की है जहां अमृतसर से नांदेड़ जा रहा एक जत्था रुका था.

जब यह जत्था वहां से निकला तो लगातार हो रही बारिश के कारण सूखी मिट्टी कीचड़ में बदल गई लिहाजा ट्रक उस कीचड़ में फंस गया. लोगों ने धक्का देकर उसे कीचड़ से निकालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

इसके बाद एक महावत ने हाथी से ट्रक को धक्का दिलवाया. हाथी की ताकत से ट्रक गीली मिट्टी से बाहर निकल गया. दरअसल सिख समुदाय का एक जत्था अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहा था. इसी दौरान यह जत्था कोलारस के भटौआ गांव में सिख समाज के सेवादार के यहां रुका हुआ था. 

जत्थे में शामिल गुरुदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उनके जत्थे में शामिल ट्रकों को कच्चे रास्ते पर खड़ा करना पड़ा था. अचानक हुई तेज बारिश के चलते मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई ,जिससे कई ट्रक मिट्टी में फंस गए थे.

यहां देखिए वीडियो         

ट्रकों को निकालने के लिए जत्थे में शामिल सिख समाज के लोग प्रयास कर रहे थे. जत्थे में शामिल हाथी ने भी सहयोग किया और मिट्टी में फंसे  3 ट्रकों को उसने अपनी ताकत से कीचड़ से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

उसके महवात ने कहा कि हाथी बहुत बुद्धिमान है और उसे ऐसे कामों में मजा आता है. सिख जत्थे के साथ हाथी अमृतसर से ही साथ आया है, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ में होने वाले दशहरा के पर्व पर आयोजित मेले में शामिल होगा. इस जत्थे में सात घोड़े भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement