ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, जिंदा उठकर खड़ा हो गया बुजुर्ग, रेलवे सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

75 साल के बुजुर्ग के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. इस दौरान बुजुर्ग पटरियों के बीच में ही लेटा रहा. बुजुर्ग बिना हिले डुले मालगाड़ी के गुजरने का इंतज़ार करता रहा. जैसे ही मालगाड़ी गुजर गई बुजुर्ग तत्काल उठकर खड़ा हो गया.

Advertisement
बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी.   बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

MP News: गुना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने का वीडियो वायरल हो रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति की किस्मत इतनी तेज निकली कि उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना को अपनी आंखों से देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.

गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर अजीबो गरीब घटना देखने को मिली. 75 साल के बुजुर्ग के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. इस दौरान बुजुर्ग पटरियों के बीच में ही लेटा रहा. बुजुर्ग बिना हिले डुले मालगाड़ी के गुजरने का इंतज़ार करता रहा. जैसे ही मालगाड़ी गुजर गई बुजुर्ग तत्काल उठकर खड़ा हो गया. ये नज़ारा स्टेशन पर मौजूद कई यात्रियों ने देखा . लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे. हालांकि, लोगों ने इस कृत्य के लिए बुजुर्ग की जमकर फटकार लगाई. देखें Video:-

Advertisement


 
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति स्टेशन के आसपास ही घूमता रहता है. गरीबी में जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग के खिलाफ फिलहाल रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की है. बुजुर्ग ने आखिरकार ऐसा क्यों किया इस बात को लेकर भी पूछताछ नहीं की गई. बेहद हैरान करने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटनाक्रम ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. रेल की पटरियों को पार करना कानूनी तौर पर अपराध है. रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत रेल की पटरियों को पार करने के अपराध में व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर व्यक्ति को 06 महीने तक की सजा हो सकती है. साथ ही 1000 रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधन भी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement