शादी के बाद पहली बार ससुराल आई भाभी, देवर ने गिफ्ट में थमा दिया देसी तमंचा, Photo लगा दी अपने स्टेटस पर...

Bhabhi aur Devar: भाभी को तमंचा देते हुए अपना फोटो फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर दिया. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है. हरकत में आई पुलिस युवक की पहचान कर तलाश में जुट गई है.  

Advertisement
भाभी के हाथ में देवर ने थमाया तमंचा. भाभी के हाथ में देवर ने थमाया तमंचा.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

अभी तक आप लोगों ने नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट के तौर पर शृंगार का सामान देते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जिसको देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इस दुल्हन को शृंगार का सामान नहीं, बल्कि एक युवक ने देशी तमंचा गिफ्ट कर दिया और फोटो खिंचाकर अपने फेसबुक पर डाल दिया. अब कट्टे के साथ दुल्हन की फोटो वायरल हो गई है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का यह मामला है. जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के कतरवारा गांव में बीते दिनों ही एक शादी हुई थी. शादी के बाद विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची. जहां दूल्हे के भाई साहिल बंसल नाम के युवक ने भाभी को अवैध असलहा उपहार में दे दिया. यही नहीं, बाकायदा फोटो भी क्लिक करवाया. 

भाभी को तमंचा देते हुए अपना फोटो फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर दिया. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है. हरकत में आई पुलिस युवक की पहचान कर तलाश में जुट गई है.  

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाने के थाना प्रभारी कमलेश साहू को निर्देश दिया है कि तमंचा भेंट देने वाले युवक की सही पहचान कर उचित खिलाफ एक्शन लिया जाए. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी युवक की पहचान के साथ ही धड़पकड़ के प्रयास तेज कर चुकी है.    

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement