दतिया के पीतांबरा पीठ पर सरकारी 'पहरा'... कलेक्टर ने बनाई कमेटी, क्या वसुंधरा राजे के ट्रस्ट पर शिकंजा कसने की है तैयारी?

दुनिया में विख्यात दतिया के पीताम्बरा पीठ मंदिर पर नियंत्रण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दतिया जिला प्रशासन पर पीताम्बरा पीठ को अपने कंट्रोल में लेने का आरोप लग रहा है.

Advertisement
मां पीताम्बरा के मंदिर पर सरकारी नियंत्रण की कोशिश?(Photo:ITG) मां पीताम्बरा के मंदिर पर सरकारी नियंत्रण की कोशिश?(Photo:ITG)

अशोक शर्मा

  • दतिया,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

देश के सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठों में से एक दतिया की पीतांबरा पीठ अब प्रशासनिक और राजनीतिक खींचतान के केंद्र में है. राज्य सरकार ने मंदिर की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए संयुक्त कलेक्टर के नेतृत्व में 5 लोगों की एक समिति तैनात कर दी है.

असल में प्रशासन की इस सक्रियता के पीछे हाल ही में हुई एक घटना बताई जा रही है. मंदिर में चल रहे विकास कार्यों के दौरान अचानक 8 पिलर गिर गए थे. गनीमत रही कि वह रास्ता बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं कि मंदिर से जुड़े कुछ लोग प्रोटोकॉल तोड़कर अपने करीबियों को बिना लाइन के दर्शन करवाते हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.

पिलर गिरने की घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े किए, जिसे आधार बनाकर कलेक्टर ने समिति गठित कर दी.

पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे करती हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह समिति गठित करना असल में ट्रस्ट पर वसुंधरा राजे की पकड़ कमजोर करने और शासन का 'होल्ड' बढ़ाने की एक कोशिश है.

'यह कोई सामान्य मंदिर नहीं, साधना स्थली है'

मंदिर की स्वायत्तता पर सरकारी अंकुश लगाने की इस तैयारी से पीठ से जुड़े लोग और ट्रस्टी नाखुश नजर आ रहे हैं. पीतांबरा पीठ दतिया के  प्रबंधक महेश दुबे का कहना है, ''पीताम्बरा पीठ अन्य मंदिरों की तरह केवल दर्शन का केंद्र नहीं है, यह एक सिद्ध साधना स्थली है, जहां जप-तप और अनुष्ठान की अपनी कठोर और गोपनीय परंपराएं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध: जीत के लिए वाजपेयी ने कराई थी इस मंदिर में पूजा

ट्रस्ट का मानना है कि सरकारी समिति की मौजूदगी से साधकों की गोपनीयता और मंदिर की प्राचीन परंपराओं में बाधा आएगी. मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यदि प्रशासन ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

प्रशासन का 'पारदर्शिता' कार्ड

कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े का कहना है, "हमारा उद्देश्य ट्रस्ट के काम में हस्तक्षेप करना नहीं है. कमेटी का काम केवल यह सुनिश्चित करना है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और दर्शन व्यवस्था दुरुस्त रहे. हम मंदिर के लोगों को भी इस कमेटी में शामिल करने को तैयार हैं."

कोर्ट जाने की तैयारी

कानूनी विशेषज्ञ एडवोकेट शंभू गोस्वामी का तर्क है कि निजी या स्वायत्त ट्रस्टों में इस तरह प्रशासनिक समिति बनाना नियम विरुद्ध है और इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है.

शक्ति के केंद्र पर 'नियंत्रण' की राजनीति?

पीतांबरा पीठ को 'राजसत्ता' की देवी माना जाता है. इस पीठ का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि यहां राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शीश नवाते हैं. ट्रस्ट की कमान वसुंधरा राजे जैसी दिग्गज नेत्री के हाथ में है. ऐसे में चर्चा है कि क्या यह वास्तव में व्यवस्था सुधार है या फिर किसी बड़े राजनीतिक रसूख को कम करने की कोशिश? स्थानीय लोग और भक्त इसे मंदिर की स्वायत्तता छीनने का 'सरकारी ब्लूप्रिंट' मान रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट: अशोक शर्मा) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement