'पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी नहीं, सूर्पनखा का रोल दो, किरदार के हिसाब से कास्ट करो...', कंप्यूटर बाबा की सलाह

दिल्ली की लव-कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री पूनम पांडे पर कंप्यूटर बाबा कहते हैं, "हम ये नहीं कह रहे कि पूनम को रोल नहीं मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें मंदोदरी का रोल देना क्यों जरूरी है? उन्हें सूर्पनखा का रोल दो- सबको उनके किरदार के हिसाब से कास्ट करो..."

Advertisement
रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी बनाने का कंप्यूटर बाबा ने किया विरोध.(File Photo:ITG) रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी बनाने का कंप्यूटर बाबा ने किया विरोध.(File Photo:ITG)

हेमंत शर्मा

  • भिंड,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

दिल्ली की विख्यात लवकुश रामलीला आरंभ से पहले ही विवादों में गिर गई है. इसकी वजह पूनम पांडे को रामलीला में दिया जाने वाला किरदार है. इस बार की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी बनाया जाएगा. यह जानकारी मिलते ही संत समाज में इस बात का विरोध शुरू हो गया है. 

मध्य प्रदेश के चर्चित कंप्यूटर बाबा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूनम पांडे को मंदोदरी नहीं, बल्कि 'सूर्पनखा' बनाना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, पूनम पांडे की बोल्ड छवि को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन अचानक से उन्हें दिल्ली में 22 सितंबर से शुरू होने जा रही लव कुश रामलीला में मंदोदरी का पात्र दिया गया है. इसकी खबर फैलते ही संत समाज में विरोध के सुर उठने शुरू हो गए हैं. 

जब कंप्यूटर बाबा से इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूनम पांडे को मंदोदरी नहीं बल्कि सूर्पनखा का पत्र निभाना चाहिए. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि रामलीला के अध्यक्ष को इतने दिन हो गए रामलीला करते-करते, लेकिन उन्हें बुद्धि नहीं आई कि आपको किसको क्या पात्र देना चाहिए? 

कंप्यूटर बाबा ने कहा, ''पूनम पांडे को मंदोदरी का नहीं, बल्कि सूर्पनखा का पात्र देना चाहिए. सूर्पनखा ब्राह्मण थी, रावण की बहन थी और मंदोदरी की ननद थी. रामलीला के अध्यक्ष से में अनुरोध करूंगा कि जो जैसा है उसको वैसा ही पात्र बनाया जाए.''

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement