'कांग्रेस ने तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था, लेकिर मर भी गया तो राख से निकलकर आऊंगा...' जमकर बरसे CM शिवराज

MP Assembly Election 2023: दीपावली के दूसरे दिन अपने चुनावी अभियान के तहत श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार दुर्गालाल विजय के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को संबोधित किया. 

Advertisement
BJP उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते CM शिवराज. BJP उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते CM शिवराज.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है. दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जन सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कांग्रेस पार्टी के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे. सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो को लेकर कहा कि कांग्रेस ने तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था. लेकिन उनसे कहना चाहूंगा कि मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकलकर आ जाऊंगा. 

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कांग्रेस झूठी-बेईमान और भ्रम फैलानी वाली पार्टी है. राहुल और प्रियंका मुझे रोज गाली देते रहते हैं. इनके चक्कर में मत पड़ना. वरना सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी.

दीपावली के दूसरे दिन अपने चुनावी अभियान के तहत श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार दुर्गालाल विजय के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को संबोधित किया. 

वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बड़ी परेशान है कि यह डेढ मुट्ठी का दुबला- पतला कहां से आ गया? कांग्रेसी रोज मुझे गाली देते हैं. प्रियंका गांधी बोलती है- कंस मामा है. मैं कहना चाहता हूं कि प्रियंका जी तुमने मामा क्या देखा है? जिसके दिल में दो-दो मां का प्यार है, वो मैं ही मामा हूं. 

Advertisement

शिवराज आगे बोल, कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर मेरा श्रद्धा ही कर दिया था. मैं कहना चाहता हूं कि मैं कहीं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकल के आ जाऊंगा और अपने भांजे भांजियों की मामा सेवा करूंगा. देखें Video:-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा के मंच से लाड़ली बहना सहित सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया. यह भी कहा है कि याद रखना यह झूठी और बेईमान कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली है. राहुल गांधी और प्रियंका मुझे रोज गाली देते रहते हैं. इनके चक्कर में मत पड़ना. यह सभी योजनाएं बंद करने वाले हैं .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement