गौवंश के अवैध परिवहन पर रहेगी सख्ती और ट्यूब वेल खुला छोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, CM मोहन यादव ने चेताया

CM मोहन यादव ने कहा कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के खनन स्थल होने से छोटे बच्चों की असामयिक मृत्यु का कारण बन जाते हैं. ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो) CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले और खेतों में ट्यूब वेल को खुले छोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. CM ने कहा कि गोवध की मंशा से गौवंश के परिवहन का अवैध कृत्य करने वाले वाहन कई बार अदालत से छूट जाते हैं. नियमों के उल्लंघन पर पकड़े गए वाहनों के केस में वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी. वाहन जब्त होंगे और आरोपियों छोड़ा नहीं जाएगा.

Advertisement

इसके साथ ही CM ने कहा कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के खनन स्थल होने से छोटे बच्चों की असामयिक मृत्यु का कारण बन जाते हैं. ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. प्रायः बच्चों को बचाया जाना मुश्किल होता है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज करने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेंगे. ट्यूब वेल खनन के बाद उसे छोड़ देने वाले व्यक्तियों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. 

कुलगुरू शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. निरंतर लिए जा रहे ऐसे फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था से जुड़े आवश्यक सुधार भी हो रहे हैं, इस क्रम में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू का संबोधन देने का निर्णय लिया गया. इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव भी निहित है. राज्य मंत्री परिषद द्वारा इन निर्णय का अनुमोदन किया गया.

Advertisement

CM ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि जुलाई माह में ही गुरू पूर्णिमा पर्व भी आ रहा है. मध्यप्रदेश में कुलपति को कुलगुरू बनाने के निर्णय के संबंध में अन्य राज्यों द्वारा भी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए इस निर्णय का प्रारूप चाहा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement