'कांग्रेस ने नक्सलवाद को पनपने दिया', CM मोहन यादव का आरोप, बोले- पिछली सरकारें ही समस्या की जड़ थीं

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान नक्सलियों ने एक मंत्री की हत्या कर दी थी.

Advertisement
15 लाख का इनामी नक्सली मारा गया (फाइल फोटो-ITG) 15 लाख का इनामी नक्सली मारा गया (फाइल फोटो-ITG)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर नक्सलवाद पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सरकार ने इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया है.

इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में विश्वास करती है और उसकी पिछली सरकारों ने नक्सलवाद जैसी समस्याओं को बने रहने दिया था.

Advertisement

CM ने कहा, "पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में नक्सलवाद राज्य में एक बड़ी समस्या थी. हमने इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया है. राज्य के मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिले लगभग नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं."

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान नक्सलियों ने एक मंत्री की हत्या कर दी थी. उन्होंने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा, "नक्सलवाद की समस्या की जड़ तत्कालीन मुख्यमंत्री थे, जो आज भी (नक्सली कमांडर) माडवी हिडमा की हत्या पर दुख जताते हैं. यह रवैया कांग्रेस पार्टी के दोहरे रवैये को दिखाता है."

मुख्यमंत्री  यादव ने 13 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अपनी सरकार के पिछले दो सालों की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं, किसानों, युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है और औद्योगिक विकास दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हो गई है. यादव ने कहा कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement