मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सांड के आतंक का एक वीडियो सामने आया है. जहां बुजुर्ग व्यक्ति को एक सांड ने गली में सींग से उठाकर पटक दिया. जिससे बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना 23 मई की दोपहर करीब 12 बजे की है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर आवारा जानवरों से लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आवारा सांड एक बुजुर्ग को अपने सींग से उठाकर पीछे की तरफ पटकता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, जैसे ही बुजुर्ग के परिवार की नजर पड़ी वैसे ही भागते हुए परिवार वाले बाहर निकले और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें: दो आवारा सांडों की खतरनाक लड़ाई ने ली एक शख्स की जान, दूसरा गंभीर; देखें Video
23 मई की बताई जा रही है घटना
जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. घटना 23 मई की दोपहर करीब 12 बजे की है. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान का भी एक सीसीटीवी वायरल हुआ था. जहां एक सांड ने एक महिला और दो व्यक्तियों को सड़क पर ही उठाकर पटक दिया था. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इससे भी पहले यूपी में सांड के आतंक का एक वीडियो सामने आया था. जहां एक सांड बच्चे को टक्कर मारने के बाद उसी के ऊपर बैठ गया था.
लोकेश चौरसिया