छतरपुर में सांड का आतंक, बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटका, हालत गंभीर- Video

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सांड के आतंक का एक वीडियो सामने आया है. जहां बुजुर्ग व्यक्ति को एक सांड ने गली में सींग से उठाकर पटक दिया. जिससे बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सांड के आतंक का एक वीडियो सामने आया है. जहां बुजुर्ग व्यक्ति को एक सांड ने गली में सींग से उठाकर पटक दिया. जिससे बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना 23 मई की दोपहर करीब 12 बजे की है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर आवारा जानवरों से लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आवारा सांड एक बुजुर्ग को अपने सींग से उठाकर पीछे की तरफ पटकता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, जैसे ही बुजुर्ग के परिवार की नजर पड़ी वैसे ही भागते हुए परिवार वाले बाहर निकले और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.

 यह भी पढ़ें: दो आवारा सांडों की खतरनाक लड़ाई ने ली एक शख्स की जान, दूसरा गंभीर; देखें Video

23 मई की बताई जा रही है घटना 

जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. घटना 23 मई की दोपहर करीब 12 बजे की है. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान का भी एक सीसीटीवी वायरल हुआ था. जहां एक सांड ने एक महिला और दो व्यक्तियों को सड़क पर ही उठाकर पटक दिया था. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इससे भी पहले यूपी में सांड के आतंक का एक वीडियो सामने आया था. जहां एक सांड बच्चे को टक्कर मारने के बाद उसी के ऊपर बैठ गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement