मध्य प्रदेश के पूर्व DGP की केयरटेकर ने की पिटाई, गला दबाकर की पैसों की मांग

जोशी ने आरोप लगाया कि इस घटना की जानकरी उनके ड्राइवर ने उस एजेंसी को भी दी जहां से रफीक को रखा था लेकिन एजेंसी द्वारा न कोइ सन्तोषजनक उत्तर दिया गया और ना ही उस दोषी व्यक्ति पर कोई उचित कारवाई की.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

भोपाल में मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी एच एम जोशी ने उनके केयरटेकर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पूर्व डीजीपी की उम्र 99 साल है और वो भोपाल की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी में रहते हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपी केयरटेकर को पूर्व डीजीपी ने एक एजेंसी के जरिए रखा था.

हबीबगंज पुलिस को दिए आवेदन में एच.एम.जोशी ने लिखा है कि 'चल फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्होंने अपनी देखभाल के लिये एक एजेंसी के ज़रिये रफीक नाम से केयरटेकर रखा था. एच एम जोशी ने बताया कि 8 अप्रैल को शाम 4:30 बजे के करीब जब वो ड्राइंग रूम में कुर्सी में बैठकर अख़बार पढ़ रहे थे तभी केयरटेकर रफीक ने उनका गला दबा दिया और बोला कि जितना भी पैसा रखा हुआ है, मेरे हवाले कर दो. लेकिन इसी दौरान सर्वेंट क्वाटर में रहने वाली कुक गीता अंदर आयी जिसे देखकर रफीक ने मेरा गला छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.'

Advertisement

कीमती मूर्तियां भी गायब

जोशी ने आरोप लगाया कि इस घटना की जानकरी उनके ड्राइवर ने उस एजेंसी को भी दी जहां से रफीक को रखा था लेकिन एजेंसी द्वारा न कोइ सन्तोषजनक उत्तर दिया गया और ना ही उस दोषी व्यक्ति पर कोई उचित कारवाई की. इसके बाद जब संदेह होने पर घर की जांच की गई तो पता चला कि ड्राइंग रूम में पीतल की दो कीमती मूर्तियां गायब हैं.

यह भी पढ़ें: MP में मिला एक और फर्जी डॉक्टर, BJP जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ का है सह-संयोजक, एक साल से कर रहा था नौकरी

जोशी ने इसका शक भी रफीक पर जताते हुए कहा कि उसको शराब पीने कि आदत है और उसके रुपयों के लिए ही उसने मूर्तियां चुराई होंगी. जोशी ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कौन हैं एच एम जोशी
एच एम जोशी एमपी के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं और बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी के पिता और टीनू जोशी के ससुर हैं. आईएएस दंपत्ति अरविंद और टीनू जोशी के घर साल 2010 में छापा पड़ा था तब उनके पास मिली बेहिसाब संपत्तियों के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement