भोपाल: GYM संचालक को दी मुस्लिम ट्रेनर न रखने की नसीहत, पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

MP News: भोपाल पुलिस के एसआई दिनेश शर्मा ने जिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर्स को न रखने की नसीहत दी थी. उनका यह बयान एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
SI दिनेश शर्मा को किया गया लाइन अटैच. (लाल घेरे में) SI दिनेश शर्मा को किया गया लाइन अटैच. (लाल घेरे में)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकजिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर्स को न रखने नसीहत देने वाले सब-इंस्पेक्टर (SI) को लाइन अटैच कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसआई का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई.  

दरअसल, भोपाल में कथित 'जिम जिहाद' के मुद्दे पर चल रही सियासी गर्मी के बीच एक नया विवाद सामने आया है. अयोध्या नगर इलाके के एक जिम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम जिम ट्रेनर्स की जानकारी मांगने के लिए पहुंचकर हंगामा किया. 

Advertisement

इस दौरान मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने जिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर्स को न रखने की नसीहत दी. उनका यह बयान, "यहां कोई भी मुस्लिम, न ट्रेनिंग देने आएगा और न ट्रेनिंग लेने आएगा, मैंने क्लियर बता दिया आपको..." एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह घटना 3-4 दिन पहले की बताई जा रही है, जब बजरंग दल के कार्यकर्ता जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स के बारे में पूछताछ करने पहुंचे थे. पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन सब-इंस्पेक्टर शर्मा के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया.

वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया, जिसके परिणामस्वरूप सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement