भोपाल के जेपी अस्पताल से सावधान! टैबलेट में फंगस के बाद अब माउथवॉश में निकला कीड़ा, मरीजों की जान से सरेआम खिलवाड़

Bhopal JP Hospital Bhopal Medicine Controversy: भोपाल के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और दवाइयों की क्वालिटी को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. पहले फंगस लगी टैबलेट और अब माउथवॉश की शीशी में मरा हुआ कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है.

Advertisement
गले के दर्द की दवा में 'मौत' का सामान.(Photo:ITG) गले के दर्द की दवा में 'मौत' का सामान.(Photo:ITG)

धर्मेंद्र साहू

  • भोपाल,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी के सबसे बड़े जेपी अस्पताल में मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकारी सप्लाई की दवाइयों में लगातार निकल रही गंदगी ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है.

जिला अस्पताल में एक मरीज गले में दर्द और खांसी की शिकायत लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे पर्ची पर माउथवॉश (गार्गल) लिखकर दे दिया. मरीज अस्पताल के मेडिकल काउंटर पर पर्ची देकर दवाइयां लेता है, लेकिन माउथवॉश की शीशी के अंदर बिलबिलाता कीड़ा दिख जाता है.

Advertisement

जेपी अस्पताल में इससे पहले एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया था, जिसमें फफूंद लगी दवाइयां संतोष सेन नामक मरीज को दी गईं. यह जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहा था. लेकिन वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और नया मामला सामने आ गया, जो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को खुलकर दिखाता है.

इसके बावजूद भी जिला अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. अब सवाल यह है कि जब टैबलेट में फफूंद लगी दवाइयां दी गईं, तब भी प्रशासन हरकत में नहीं आया. अब माउथवॉश में कीड़ा मिलने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

मामला गरमाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बचाव की मुद्रा में नजर आए. CMHO मनीष शर्मा ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कमेटी बना दी गई है. यह कमेटी हॉस्पिटल में दवाइयों के रखरखाव और गुणवत्ता की निगरानी करेगी. सीएमएचओ ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement