प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें सीने से लगाकर दरगाह पहुंचे MP के मुस्लिम युवा, चादर चढ़ाकर पहलवान बाबा से मांगी दुआ

Premanand Maharaj: मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में संत की तस्वीरें भी थीं.

Advertisement
MP के बैतूल में आपसी सद्भाव की मिसाल.(Photo:Screengrab) MP के बैतूल में आपसी सद्भाव की मिसाल.(Photo:Screengrab)

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में धार्मिक एकता और आपसी भाईचारे का एक दिल का छू लेने वाला उदाहरण सामने आया है. यहां के मुस्लिम समाज ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर दुआ मांगी. महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुस्लिम युवाओं ने पहलवान बाबा की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की. 

शहर में मुस्लिम समाज के लोग गुरुवार को पहलवान बाबा की दरगाह पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें भी थीं. 

Advertisement

दरगाह पर चादर और  फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की दुआ मांगी गई. इस दौरान मुस्लिम युवक शेख सलीम और शरीक खान ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर है. जब किसी संत या समाजसेवी की तबीयत बिगड़ती है, तो सबको एकजुट होकर दुआ करनी चाहिए. देखें VIdeo:- 

बताया जा रहा है कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले कुछ दिनों से पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं, जिसके चलते उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है. बीते दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद देशभर में भक्त और अनुयायी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल महाराज की तबीयत में सुधार है. 

मानवता और आपसी भाईचारे का यह उदाहरण बैतूल में आपसी सद्भाव और धार्मिक एकता की मिसाल बन गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement