इंदौर वनडे से पहले मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे गौतम गंभीर, कराया 'शत्रु विजय यज्ञ'

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
इंदौर वनडे से पहले नलखेड़ा पहुंचे गौतम गंभीर.(Photo:Screengrab) इंदौर वनडे से पहले नलखेड़ा पहुंचे गौतम गंभीर.(Photo:Screengrab)

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने मां बगलामुखी के दरबार में विधि-विधान से दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और देश की सुख-शांति, समृद्धि के साथ-साथ भारतीय टीम की जीत और सफलता की कामना की. 

Advertisement

मंदिर परिसर में गौतम गंभीर के आगमन से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला. पूजा के दौरान पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया गया.

इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, ट्रस्ट सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूजा उपरांत गौतम गंभीर ने शांत भाव से मां के दरबार में कुछ समय व्यतीत किया और मां बगलामुखी में होने वाला विशेष शत्रु विजय यज्ञ किया. देखें VIDEO:- 

उल्लेखनीय है कि इस समय टीम इंडिया इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा वनडे मैच खेलने पहुंची हुई है. ऐसे में टीम के हेड कोच का शक्तिपीठ नलखेड़ा पहुंचना खेल और आस्था के संगम के रूप में देखा जा रहा है. 

माना जाता है कि मां बगलामुखी की आराधना से विजय, आत्मबल और बाधाओं से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गौरतलब है कि नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश-विदेश में अपनी विशेष धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. 

Advertisement

यहां देश की कई नामचीन फिल्मी हस्तियां, बड़े राजनेता, उद्योगपति और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समय-समय पर दर्शन के लिए पहुंचती रहती हैं. गौतम गंभीर का यह दौरा एक बार फिर मां बगलामुखी धाम की विश्वव्यापी ख्याति और आस्था की शक्ति को दर्शाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement