चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, हो गई मौत... ईंटों के ढेर से टकराकर थमी रफ्तार, बाल-बाल बचे यात्री

मध्य प्रदेश के आगर मालवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां चलती बस में ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े होर्डिंग, ईंटों के ढेर और दो बाइकों से जा टकराई. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Advertisement
ड्राइवर को बस में आया हार्ट अटैक. (Representational image) ड्राइवर को बस में आया हार्ट अटैक. (Representational image)

प्रमोद कारपेंटर

  • मालवा,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के कानड़ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां चलती बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों, होर्डिंग और ईंटों के ढेर से जा टकराई. गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बस बड़ोद से शुजालपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही वह नलखेड़ा चौराहे के पास पहुंची, बस चला रहे ड्राइवर रईस खां को अचानक हार्ट अटैक आ गया. रईस खां आगर मालवा के रहने वाले थे. ड्राइवर की तबीयत बिगड़ते ही वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा. 

इसके बाद कुछ ही क्षणों में बस सड़क किनारे लगे होर्डिंग और ईंटों के ढेर से टकरा गई. इस टक्कर में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी बस की चपेट में आ गईं. हालांकि, गनीमत रही कि बस ज्यादा तेज नहीं थी और तुरंत रुक गई, जिससे बस में सवार किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें: 14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, बेचैनी महसूस होने पर बेंच पर बैठा फिर जमीन पर गिर गया

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तत्काल ड्राइवर को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बस को हटाकर यातायात को सामान्य किया गया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय प्रशासन और यात्रियों ने ड्राइवर के अचानक निधन पर शोक जताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement