14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, बेचैनी महसूस होने पर बेंच पर बैठा फिर जमीन पर गिर गया

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक प्रसिद्ध थीम पार्क में दिल का दौरा पड़ने से एक नगर निगम स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक प्रसिद्ध थीम पार्क में दिल का दौरा पड़ने से एक नगर निगम स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. वह अन्य विद्यार्थियों के साथ घूमने गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, जब घनसोली में नवी मुंबई नगर निगम की ओर से संचालित स्कूल के विद्यार्थी खोपोली में इमेजिका थीम पार्क की एजुकेशनल टूर पर थे. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा. 

अधिकारी ने बताया कि छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से पार्क के अंदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि लड़के की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. खालापुर पुलिस स्टेशन में सडेन डेथ का मामला दर्ज किया गया है.

हार्ट अटैकक्या है?
हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट की मांसपेशी को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. यह आमतौर पर तब होता है जब हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनियां (कोरोनरी आर्टरीज) किसी थक्का (ब्लड क्लॉट) या प्लाक (कोलेस्ट्रॉल जमाव) के कारण बंद हो जाती हैं.

Advertisement

क्या हैं इसके लक्ष्ण
सीने में दर्द या असहजता
यह दबाव, जकड़न, जलन, या भारीपन जैसा महसूस हो सकता है.
बांह, गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ में दर्द
सांस लेने में कठिनाई
ठंडा पसीना आना
अत्यधिक थकान या कमजोरी
चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना

महिलाओं, बुजुर्गों और डायबिटीज के मरीजों में लक्षण अलग हो सकते हैं, जैसे मतली, उल्टी, अपच, या सिर्फ थकान होना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement