मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव गांव में 45 वर्षीय लक्ष्मण नामक व्यक्ति ने अपनी चौथी पत्नी रुकमणी (40) की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को अपने बिस्तर के नीचे दफना दिया. हत्या के बाद लक्ष्मण कई दिनों तक उसी बिस्तर पर सोता रहा, जहां उसकी पत्नी की लाश दबी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण और रुकमणी दोनों ही शराब के आदी थे और अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे. दोनों की यह शादी छह साल पहले हुई थी. लक्ष्मण की यह चौथी और रुकमणी की तीसरी शादी थी. दोनों के पिछले रिश्तों से संतानें थीं, जो उनके साथ नहीं रहती थीं. इसी दौरान शुक्रवार को लक्ष्मण ने गांव में आकर बताया कि उसने जहर खा लिया है.
यह भी पढ़ें: खरगोन में बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा, 7 साल की बच्ची समेत तीन की मौत, दो घायल
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां तेज दुर्गंध फैली हुई थी. जांच में पुलिस को बिस्तर के नीचे मिट्टी में दबी हुई एक महिला की लाश मिली, जिसका हाथ बाहर निकला हुआ था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि रुकमणी की हत्या 3-4 दिन पहले की गई थी.
हत्या के बाद लक्ष्मण ने पड़ोसियों को बताया था कि उसकी पत्नी रिश्तेदारों के घर गई है और घर को बंद रखा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना से ग्रामीण हैरान हैं.
aajtak.in