पत्नी की हत्या कर कब्र पर सोया, फिर खा लिया जहर, खरगोन में दिल दहला देने वाली वारदात

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 45 वर्षीय लक्ष्मण ने अपनी चौथी पत्नी रुक्मणी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने बिस्तर के नीचे दफना दिया. जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिस्तर के नीचे महिला का हाथ देखा और तेज बदबू ने सच्चाई उजागर कर दी. घटना सुलगांव गांव की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (AI) प्रतीकात्मक फोटो. (AI)

aajtak.in

  • खरगोन,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव गांव में 45 वर्षीय लक्ष्मण नामक व्यक्ति ने अपनी चौथी पत्नी रुकमणी (40) की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को अपने बिस्तर के नीचे दफना दिया. हत्या के बाद लक्ष्मण कई दिनों तक उसी बिस्तर पर सोता रहा, जहां उसकी पत्नी की लाश दबी हुई थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण और रुकमणी दोनों ही शराब के आदी थे और अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे. दोनों की यह शादी छह साल पहले हुई थी. लक्ष्मण की यह चौथी और रुकमणी की तीसरी शादी थी. दोनों के पिछले रिश्तों से संतानें थीं, जो उनके साथ नहीं रहती थीं. इसी दौरान शुक्रवार को लक्ष्मण ने गांव में आकर बताया कि उसने जहर खा लिया है.

यह भी पढ़ें: खरगोन में बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा, 7 साल की बच्ची समेत तीन की मौत, दो घायल

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां तेज दुर्गंध फैली हुई थी. जांच में पुलिस को बिस्तर के नीचे मिट्टी में दबी हुई एक महिला की लाश मिली, जिसका हाथ बाहर निकला हुआ था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि रुकमणी की हत्या 3-4 दिन पहले की गई थी. 

Advertisement

हत्या के बाद लक्ष्मण ने पड़ोसियों को बताया था कि उसकी पत्नी रिश्तेदारों के घर गई है और घर को बंद रखा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना से ग्रामीण हैरान हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement