खरगोन में बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा, 7 साल की बच्ची समेत तीन की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां बिस्टान थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में सात साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
खरगोन में हुआ सड़क हादसा. (Representational image) खरगोन में हुआ सड़क हादसा. (Representational image)

aajtak.in

  • खरगोन,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बिस्टान थाना क्षेत्र के महरेल और मोमाडिया गांवों के बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, बिस्टान पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर एस.के. कैथवास ने बताया कि रात के समय महरेल और मोमाडिया गांव के बीच तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो पुरुष और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक सड़क हादसा... ट्रक की टक्कर से वैन और स्कूटी सवार 3 लोगों की मौत

हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाना माना जा रहा है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखा था या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement