स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: सड़क पर दौड़ती आर्टिगा कार की छत पर युवक ने दिखाए करतब

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार की छत पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. कभी वह छत पर बैठ जाता, तो कभी फिर खड़ा हो जाता, साथ ही मोबाइल पर बात करता और स्क्रीन देखता नजर आया. 

Advertisement
कार की छत पर युवक की स्टंटबाजी. कार की छत पर युवक की स्टंटबाजी.

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में सवार युवकों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर खुलेआम स्टंट किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार की छत पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. कभी वह छत पर बैठ जाता, तो कभी फिर खड़ा हो जाता, साथ ही मोबाइल पर बात करता और स्क्रीन देखता नजर आया. 

वहीं, दूसरा युवक कार की खिड़की से आधा बाहर लटक रहा था और छत पर खड़े युवक का हाथ थामे हुए था. यह खतरनाक खेल उस वक्त चल रहा था, जब आसपास से कई वाहन गुजर रहे थे. 

पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. माना जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात 7:30 से 8 बजे के बीच की है, और युवक शीतला माता मंदिर की ओर जा रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद यह पुलिस के संज्ञान में आया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि इस तरह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने और अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है.

उन्होंने कहा, "कार के रजिस्ट्रेशन नंबर MP07 ZC-6979 के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement