कार चालक ने सरेराह 2 दोस्तों को बुरी तरह रौंदा, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर

रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने दो युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार युवकों को कुछ दूर तक घसीटने के बाद उन पर चढ़ गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement
दो युवकों को सरेराह रौंदता हुआ कार सवार. दो युवकों को सरेराह रौंदता हुआ कार सवार.

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कार चालक ने दो युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार युवकों को कुछ दूर तक घसीटने के बाद उन पर चढ़ गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

शहर न्यू मार्केट इलाके का यह मामला है, जहां अमित चौहान अपने दोस्तों के साथ नाश्ता कर रहा था और आपस में हंसी-मजाक कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ कार सवार लोग उनका वीडियो बनाने लगे.

वीडियो बनाने से रोकने पर विवाद हो गया, जिसके बाद कार सवार युवकों ने रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी लाकर अमित और उसके दोस्तों पर चढ़ा दी. देखें Video:- 

इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है.

टीटी नगर थाना एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 281 और 125(A) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement