'मुंडी बस बची है, बाकी सब खा लिया...,' बाजार से खरीदे गए समोसे में थी छिपकली, बिना देखे चबा गया 5 साल का मासूम, ICU में भर्ती

छिपकली का हिस्सा खाने के कुछ देर बाद ही श्रेयांस को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होनी शुरू हो गई. परिजन मासूम को लेकर तत्काल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बच्चे को एडमिट किया गया और इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement
समोसे में निकली छिपकली. (समोसे की तस्वीर: META AI) समोसे में निकली छिपकली. (समोसे की तस्वीर: META AI)

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अगर आप भी बाजार के समोसे खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये. समोसे में आलू के साथ तली हुई छिपकली भी हो सकती है. रीवा में समोसे खाने से एक 5 साल के मासूम तबीयत बिगड़ हो गई. तत्काल पीड़ित को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बाजार से ख़रीदे गए समोसे के अंदर छिपकली थी और बिना देखे बच्चे खा लिया. इसके बाद मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी. पेट दर्द के साथ ही उल्टियां शुरू हो गईं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के रीवा का यह मामला है. शहर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के परिजनों ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदे. घर लाकर मासूम श्रेयांश शर्मा जब समोसे खा रहा था तो उसे अजीब स्वाद लगा.

श्रेयांश ने समोसे का कुछ हिस्सा खाया और उसे रखकर दूसरा समोसा उठाया. इसी बीच, परिजनों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़े गए. समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. एक वीडियो में परिजन कहते दिखाई दे रहे हैं, 'मुंडी बस बची है, बाकी सब खा लिया...' देखें Video:- 

उधर, छिपकली का हिस्सा खाने के कुछ देर बाद ही श्रेयांस को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होनी शुरू हो गई. परिजन मासूम को लेकर तत्काल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बच्चे को एडमिट किया गया और इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि समोसे में छिपकली थी, उसे खाने के बाद से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर पीड़ित मासूम का इलाज कर रहे हैं. होटल मलिक की शिकायत वह खाद्य विभाग और पुलिस से करेंगे. 

डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, अभी उसकी हालत स्थिर है. इलाज किया जा रहा है. कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन अगर समोसा ज्यादा खाया होता और इलाज समय पर नहीं होता तो मुश्किल होती.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement