MP: 13 साल की बच्ची ने रची खुद के अपहरण की साजिश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 साल की सातवीं कक्षा की छात्रा ने मां की डांट से तंग आकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी. इसके बाद लड़की घर से भाग गई. इतना ही नहीं लड़की ने फिरौती वाला लेटर भी घर में छोड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस ने 10 घंटे में उसे सदर इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 13 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां की डांट से तंग आकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी और घर से फरार हो गई. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस लड़की ने जाने से पहले एक लेटर भी घर पर छोड़ा, जिसमें उसने लिखा कि उसका अपहरण हो गया है और फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये 14 दिन के अंदर देने की मांग की गई है. रकम न देने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

Advertisement

जैसे ही लड़की की मां को यह पत्र मिला, उसने तुरंत खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की मदद से तुरंत जांच शुरू कर दी. आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जल्द ही सुराग तलाश लिया. जांच के दौरान एक ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसने उस लड़की को सदर इलाके में छोड़ा है.

यह भी पढ़ें: 'उम्र 45 साल हो गई है महाराज...' जबलपुर के इंद्र को खुशी तिवारी बनकर मिली थी साहिबा बानो, चौंका देगी कत्ल की ये कहानी!

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास से बच्ची को 10 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह मां की डांट और मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहने की सख्त हिदायतों से परेशान थी. इसी कारण उसने घर से भागने और झूठे अपहरण की साजिश रची.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया है और समझाइश के साथ मामले को सुलझाया गया है. इस घटना ने एक बार फिर अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद की अहमियत को उजागर कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement