e-साहित्य आजतक: कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के एक्शन से खुश हंसराज हंस, कहा ये

कोरोना वायरस पर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए तत्काल कदम की हंसराज हंस ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब है कि हमें पीएम मोदी जैसा लीडर मिला. जो कि दूरदर्शी हैं उन्होंने समय पर लॉकडाउन अनाउंस कर दिया.

Advertisement
e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक कार्यक्रम के पहले दिन सांसद और सिंगर हंसराज हंस ने शिरकत की. हंसराज हंस तकनीकी के माध्यम से नई दिल्ली स्थित अपने घर से नोएडा के स्टूडियो में आएं. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया.

हंसराज हंस ने की पीएम मोदी की तारीफ
कोरोना वायरस पर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए तत्काल कदम की हंसराज हंस ने तारीफ की है. उन्होंने कहा- ये वाकया सबके साथ हो रहा है. सारी दुनिया में ये दिक्कत है इसलिए संकट है. लेकिन हम खुशनसीब है कि हमें पीएम मोदी जैसा लीडर मिला. जो कि दूरदर्शी हैं उन्होंने समय पर लॉकडाउन अनाउंस कर दिया. अगर पीएम मोदी जी ऐसा नहीं करते तो इटली, स्पेन, अमेरिका जैसा हाल हो जाता. शुक्र है पीएम मोदी ने हमें बचा लिया.

Advertisement

e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

हंसराज हंस ने कहा- 130 करोड़ लोगों के लिए खुशी की खबर ये है कि हमने कोरोना के खिलाफ इन टाइम मैच्योरिटी से कदम उठाया कि अब WHO में हमारे शख्यित नुमाइंदगी करेंगे. डॉक्टर हर्षवर्धन साहब चेयरमैन बन गए. सारे भारत और पीएम मोदी को मुबारक हो. अब बस हमें उम्मीद है कि वैक्सीन जल्दी से जल्दी अनाउंस हो.

e-साहित्य आजतक: मुंबई में बढ़ते कोरोना केस से परेशान अनूप जलोटा, होम मिनिस्टर से की बात


लॉकडाउन में कैसे गुजर रहा है हंसराज हंस का समय?
हंसराज हंस ने कहा- जब लॉकडाउन अनाउंस हुआ तो बहुत से लोगों को खाने के लाले पड़ गए. मैंने खुद गरीबी देखी है. मुझे पता है गरीबी क्या है. जो रोज चूल्हा जलाते थे तो उनके लिए हमारे पीएम ने कहा था कि कोशिश करें तुम्हारे चुनाव क्षेत्र में कोई भूखा ना रहें. मेरी कोशिश थी कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों का पालन किया जाए.

Advertisement

पहले दिन से आज तक हमने कोशिश की है कि हर जगह लंगर, भोजन, भंडारा पहुंचता रहे. ताकि लोग भूखे ना रहें. पीएम मोदी पूरे देशवासियों के लिए फिक्रमंद थे. हमने कोशिश की है कि हम खाने के जरिए या फोन के जरिए अपने इलाके के लोगों की मदद करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement