Haircare: मोमोज के साथ मिलने वाली मेयोनीज को न समझें बेकार, बालों के लिए है वरदान

Haircare: मोमोज के साथ मिलने वाली मेयोनीज को फेंकने की गलती न करें, बल्कि इसे अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें.

Advertisement
Hair Care Hair Care

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मोमोस के साथ मिलने वाली मेयोनीज को हम लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बालों के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है? शायद आपको यकीन न हो, लेकिन खाने वाली मेयोनीज आपके बालों को सॉफ्ट, शाइनी और घना बना सकती है.

यह एक सस्ता और कारगार उपाय है, जिसका रिजल्ट भी दो-तीन बार में दिख जाता है. आइए जानते हैं किन-किन प्रॉब्लमस को ठीक कर सकती है ये मेयोनीज.

Advertisement

बालों के लिए मेयोनीज के फायदे

बालों को बनाए लंबा और घना

मेयोनीज में अंडा, सिरका और तेल होते हैं, जो बालों को गहराई से न्यूट्रिशन देते हैं. इसमें मौजूद अमीनो एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है, वहीं अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को घना, शाइनी और मजबूत बनाता है.

डैंड्रफ से मिले छुटकारा

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो मेयोनीज एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हानिकारक बैक्टीरिया से दूर रखते हैं, जिससे बालों में नमी बनी रहती है और ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर होती है. जब स्कैल्प हेल्दी रहेगा, तो डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होगी.

बढ़ाए बालों की चमक

मेयोनीज में मौजूद तेल और अंडा बालों को डीपली मॉइश्चराइज़ करते हैं, जिससे वे हेल्दी और चमकदार नजर आते हैं. यह एक बेहतरीन नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जिससे बाल स्मूद बनते हैं.

Advertisement

कैसे करें मेयोनीज का इस्तेमाल?

पहले बालों को हल्का गीला करके अच्छी तरह के कंघी कर लें. अब मेयोनीज को बालों की लंबाई पर कंडीशनर की तरह से लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इसे 20 मिनट कर बालों पर लगा रहने दें और इसके बाद शैम्पू कर लें. पहली बार के इस्तेमाल से ही आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement