Valentine Week 2023: वेलेंटाइन वीक चल रहा है और कपल्स हर दिन को स्पेशल बना रहे हैं. इस वीक में हर जगह कपल्स को देखा जा सकता है जो अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन वीक के हर दिन को खास बना रहे हैं. अब चाहे वह गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हों या हसबैंड-वाइफ कोई भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने से नहीं चूक रहा है.
वेलेंटाइन वीक में आज हम आपको एक ऐसे कपल की लव-स्टोरी बता रहे हैं जिसमें एक लड़का अपने प्यार को पाने के लिए पुलिस अफसर बन गया और फिर उसने दूसरे धर्म में शादी भी की. हम बात कर रहे हैं राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत (Himanshu Singh Rajawat) और उनकी वाइफ डॉक्टर मनीला जैन (Dr. Manila Jain) की. सागवाड़ा में पोस्टेड इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत ने Aajtak.in से बात करते हुए अपनी लव-स्टोरी शेयर की है और शादी में आने वाली मुश्किलों को भी बताया. तो आइए जानते हैं कैसी थी एक पुलिसवाले की लव-स्टोरी....?
पहली बार देखते ही हो गया था प्यार
पुलिस इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत ने बताया, ‘मैं 1996 में कॉलेज फैकल्टी प्रेसिडेंट था और स्पोर्ट्स एक्टिविटी में काफी एक्टिव रहता था. मनीला अक्सर अपनी छोटी बहन को छोड़ने NCC एयरविंग आया करती थी तब ही मैंने उसे पहली बार देखा था. उसे देखते ही मुझे लग गया था कि इससे तो दोस्ती करनी ही है. मैंने काफी बार मनीला से बात करने की कोशिश भी की लेकिन मनीला ने मुझे भाव नहीं दिए. मनीला के पास व्हाइट कलर की गाड़ी थी और वैसी ही ब्लैक गाड़ी मेरे पास थी. वह जब भी बहन को छोड़ने आने के लिए कॉलेज पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने आती थी तो मैं भी उसकी गाड़ी के बाजू में ही अपनी गाड़ी लगा देता था. बस ऐसे ही हम दोनों की बात शुरू हुई और फिर हम दोस्त बन गए.’
हिमांशु सिंह आगे कहा, ‘मनीला से दोस्ती के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं कुछ बदल सा गया हूं. जहां मैं पढ़ाई नहीं करता था वहां मैं मन लगाकर पढ़ाई कर रहा हूं और अपने ऊपर भी ध्यान देने लगा हूं. धीरे-धीरे हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर लगने लगा कि हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे. बस फिर क्या था मैंने अपने दिल की बात मनीला से कही और उसने भी हां बोल दी.’
घर वालों ने कर दिया था बायकॉट
हिमांशु सिंह बताते हैं, ‘अब हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या थी इंटर रिलीजन मैरिज. हम लोग राजावत (राजपूत) थे और मनीला जैन फैमिली से आती थी. उस समय इंटर रिलीजन मैरिज बहुत बड़ी बात हुआ करती थी जिस कारण हमारे घर में भी काफी हंगामा हुआ. मुझे इस बात से काफी हिम्मत मिली कि मनीला ने मुझसे बोला था कि अब हम साथ हैं और जो होगा देखा जाएगा. जब मैंने घर वालों को इस बारे में बताया तो उन लोगों ने मेरे से बातचीत करनी बंद कर दी थी और ऐसा लगने लगा था मैं किसी और के घर में रह रहा हूं. दिन रात इसी बात पर बहस हुआ करती थी लेकिन हम दोनों अपने फैसले पर अड़े हुए थे.’
हिमांशु सिंह ने बताया, ‘मैं घर वालों से बोल चुका कि शादी करूंगा तो मनीला से ही करूंगा, नहीं तो नहीं करूंगा. इस बात को लेकर काफी झगड़े होते रहे लेकिन मनीला और मैं साथ थे क्योंकि हमको पता था कि शादी तो एक-दूसरे से ही करनी है.’
घर वालों को बिना बताए की शादी और बने एसआई
हिमांशु सिंह ने आगे बताया, ‘एक समय ऐसा आया जब हमने घर वालों को बिना बताए शादी कर ली और घर पर आकर बता दिया कि हम दोनों शादी कर चुके हैं लेकिन जब तक मैं अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाता, तब तक हम साथ नहीं रहेंगे. बस फिर क्या था अपने आपको साबित करने के लिए मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था. मैं शादी तो कर चुका था, अब मुझे मंजिल पाने के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था. बस फिर क्या था मैं जुट गया पढ़ाई मैं और 2 साल बाद यानी 24 साल की उम्र में राजस्थान पुलिस में एसआई बन गया. मैं आज टीआई हूं और मेरी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए जिसके लिए मेरी वाइफ मनीला ने मेरा हमेशा साथ दिया और मैं खुश हूं कि मनीला के मोटिवेशन के कारण मैं आज इस मुकाम पर हूं.’
मृदुल राजपूत