चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. टेंपरेचर 40 डिग्री के पार जाते ही लोग सड़कों पर तिलमालाने लगते हैं. दिल्ली-एनसीआर जैसी जगहों पर तो खुद को गर्मी से बचाए रखना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको न सिर्फ कपड़ों की क्वालिटी ध्यान में रखकर उन्हें पहनना चाहिए, बल्कि रंगों का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए.
पीला रंग देगा ठंडक का एहसास-
पीला रंग प्रकृति की खूबसूरती को बयां करता है. हल्का पीला रंग आखों को चुभता भी नहीं है. इसलिए ज्यादातर लोग गर्मियों में पीले कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. दूर से देखने पर भी यह आंखों को ठंडक देता है. आप चाहें तो इस रंग का टॉप, शर्ट, गाउन या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं.
आसमानी रंग से मिलेगा सुकून-
आसमानी रंग के कपड़े पहनने पर आपको काफी ठंडक महसूस होती है, जिससे गर्मी भी कम लगती है. साथ ही देखने वाले की आंखों में यह रंग ज्यादा चुभता भी नहीं है. लड़के इस रंग की टी-शर्ट या शर्ट पहनकर बाहर घूमने निकल सकते है.
गुलाबी रंग का खास असर-
आमतौर पर गुलाबी रंग को लड़कियों का फेवरेट कलर माना जाता है. लेकिन लड़कों पर भी यह कलर काफी जचता है. गर्मी हो या सर्दी, पिंक कलर के कपड़ों का ट्रेंड चलता रहता है. पिंक कलर के कपड़े ठंडक का एहसास दिलाते हैं.
व्हाइट ड्रेस है बेहतर विकल्प-
सफेद रंग की ड्रेस को आप किसी भी तरह के कपड़ों के साथ टीमअप कर सकते हैं. सफेद रंग हल्का और आरामदायक होता है. इसे पहनकर बाहर निकलने से आप काफी कूल फील करेंगे.
इस तरह के कपड़ों से करें तौबा-
इस मौसम में साटन, सिन्थेटिक, कॉलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट कपड़ों से इन्फेक्शन होता है, इसलिए गर्मी के मौसम में इन कपड़ों से बचे. इनसे आपका बदन पूरे दिन पसीने में तर रहेगा.