Advertisement

लाइफस्टाइल

इन चीजों को खाने से कम होता है कैंसर का खतरा

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/11

हमारा शरीर कई प्रकार की कोशिकाओं से बना होता है. जैसे-जैसे शरीर को इनकी जरूरत होती है वैसे-वैसे ये कोशिकाएं नियंत्रित रूप से विभाजित और वृद्धि करती हैं. कई बार कोशिकाओं का असामान्य रूप से बढ़ना जारी रहता है. कोशिकाओं का यह असामान्य विकास कैंसर कहलाता है.

  • 2/11

कैंसर के खतरे से बचना चाहते हैं तो पहले से ही अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. डाइट से काफी हद तक कैंसर से बचाव किया जा सकता है.  आइए जानते हैं कौन सी चीजें खाने से कैंसर का खतरा कम होता है-

  • 3/11

अंगूर आपके लिए सबसे बढ़िया स्नैक्स साबित हो सकता है.  लाल अंगूर में एक्टिविन नाम का सुपर एंटी ऑक्सिडेंट होता है. यह कैंसर प्रतिरोधी कैमिकल रेड वाइन और ग्रेप जूस में भी पाया जाता है.

Advertisement
  • 4/11

सब्जी और फल भरपूर खाइए. विटामिन्स और पोषक तत्वों वाले फल औऱ सब्जी खाने से कई तरह के कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

  • 5/11

दिन में ग्रीन टी का ही सेवन करें. यह कैंसर से लड़ने में मदद करता है.

  • 6/11

ओलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इसे कुकिंग और सलाद दोनों में यूज कर सकते हैं.  इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है.

Advertisement
  • 7/11

लहसुन और प्याज का भी सेवन करना ना भूलें. रिसर्चरों के मुताबिक, लहसुन और प्याज नाइट्रोसैमाइन्स बनने से रोकता है. लहसुन और प्याज का जितना सेवन करेंगे, उतना ही कैंसर से लड़ने वाले कैमिकल ऐक्टिव हो जाएंगे.

  • 8/11

फिश खाइए- सैलमन जैसी फैटी फिश खाइए जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता हो.  अलसी का तेल भी इसका एक विकल्प हो सकता है.

  • 9/11

टमाटर का ज्यादा सेवन करें. रिसर्चर्स का मानना है कि टमाटर में एंटी ऑक्सिडेंट लाइकोपीन होता है जो बीटा कैरोटीन, अळ्फा कैरोटीन और विटामिन ई से ज्यादा ताकतवर होता है. प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने में ये सबसे ज्यादा मददगार होता है.


टमाटर को पकाना ना भूलें क्योंकि इसे पकाने के बाद लाइकोपीन रिलीज होता है.

Advertisement
  • 10/11

ब्रोकली-
ब्रोकली खाने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. इसे माउथ कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लीवर कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाता है. सप्ताह में दो से तीन बार ब्रोकली खाना फायदेमंद होता है. यूं तो ब्रोकली को सब्जी के रूप में या फिर सूप के रूप में लिया जा सकता है लेकिन ब्रोकली को उबालकर हल्के नमक के साथ लेना सबसे अधि‍क फायदेमंद है.

  • 11/11

ब्लू बैरी-
ब्लू बैरी कैंसर से बचाव का अचूक उपाय है. ब्लू बैरी स्किन, ब्रेस्ट और लीवर कैंसर से सुरक्षित रखने में मददगार है. ब्लू बेरी का रस पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement